द फॉलोअप डेस्क
JMM नेताओं ने टाउन हॉल के मैदान से रंका मोड़ तक विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी की शव यात्रा निकाली और पुतला दहन कर विरोध जताया। झामुमो नेताओं ने कहा कि उनके द्वारा विधानसभा में निर्लजता से कही हुई झूठ की वो कड़ी निंदा करते हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान ने कहा कि विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी अपने आचरण के अनुरूप विधानसभा में भी निर्लजता का परिचय देते हुए सफेद झूठ परोसने का काम कर रहे हैं। वह अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में इतने अंधे हो गए हैं कि किसी की मौत पर भी गंदी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दुख की घड़ी में एक पंचायत प्रतिनिधि के परिवार के साथ खड़ा होने की बजाय उसकी इज्जत को सरेआम लोकतंत्र के मंदिर में तार-तार करने का काम विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने किया है।
झामुमो नेताओं ने कहा कि विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने उस परिवार, उनके समाज, गढ़वावासी सहित पूरे पंचायत प्रतिनिधियों का अपमान किया है। इस तरह का झूठा लांछन लगाकर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी अपनी गिरी मानसिकता और घिनौने राजनीति का परिचय दे रहे हैं। इस तरह का घटिया आरोप तो झारखंड मुक्ति मोर्चा भी विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी पर लगा सकती है कि विधायक बनने के बाद उन्होंने रंका मुखिया को उनके कार्यकाल की जांच करने की धमकी दी। इसी भय के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। परंतु झामुमो के नेता-कार्यकर्त्ता ऐसी घटिया राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं। गढ़वा वासियों की इज्जत और मर्यादा को न करें तार-तार: झामुमो
उन्होंने आगे कहा कि अगर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के वक्तव्य में जरा सी भी सच्चाई है, तो वह उसे प्रमाणित करने का काम करें। अन्यथा इस तरह से सरेआम सदन में गढ़वा वासियों की इज्जत और मर्यादा को तार-तार करने का प्रयास न करें, नहीं तो उनका खुलकर विरोध होगा। पिछले साल भी उनके द्वारा तथ्यहीन आरोप के विरुद्ध पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने उनपर मानहानि का केस किया था, जो अभी न्यायालय में लंबित है। झामुमो ने कहा कि निराधार और झूठ के सहारे जनता को गुमराह करने की कोशिश के खिलाफ उन पर पुनः मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने विधानसभा के माननीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर ऐसे भ्रामक और निर्लज बयान के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। साथ ही सदन की गरिमा को खंडित करने वाले ऐसे सदस्यों की सदस्यता रद्द करने का अनुरोध भी किया जाएगा। गढ़वा की जनता भी विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के द्वारा सदन में किए जा रहे दुराचार को गंभीरता से देख और समझ रही है। अगर उनका यही व्यवहार रहा तो ग्रामीण जनता उन्हें गांव और टोला में भी घुसने नहीं देगी।ये रहे मौजूद
वहीं, मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिला सचिव मनोज ठाकुर, केंद्रीय सदस्य कंचन साहू, चुटिया मुखिया मनोज गुप्ता, दीपक सोनी, दिव्य प्रकाश केसरी, संजय संस्कार, दिलीप गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश गुप्ता, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा चौबे, वंदना जायसवाल, सचिव चंदा देवी, नगर परिषद अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, दशरथ प्रसाद गुप्ता, भरत केसरी, भोला केसरी, सूर्य प्रकाश गुप्ता, विनोद जायसवाल, वरिष्ठ नेता फरीद खान, मकबूल खान, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय सिंह छोटू, सलीम जफर, वीरेंद्र तिवारी, साकिर खान, शरीफ अंसारी, चैतू सिंह खरवार, अतहर अली अंसारी, कार्तिक पांडे, रोशन पाठक, अनिल चंद्रवंशी, मिथिलेश झा, आफताब आलम, अरमान सिद्दीकी, अशर्फी राम, विजय केसरी, निलेश पांडे, मुकेश तिवारी, मिरल प्रमुख दीप माला, सोनी देवी सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।